cricket
पाकिस्तान की लड़कियां बोलीं उम्मीद है PAK को लगातार नहीं मिलेगी छठवीं हार
पाकिस्तान की लड़कियां बोलीं उम्मीद है PAK को लगातार नहीं मिलेगी छठवीं हार

पाकिस्तान की लड़कियां बोलीं उम्मीद है PAK को लगातार नहीं मिलेगी छठवीं हार
टी-20 वर्ल्ड कप में आज ‘मुकाबलों का मुकाबला’ खेला जाएगा।
भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। दोनों देशों में क्रिकेट फीवर हाई है।
पाकिस्तान में वुमन क्रिकेट फैन्स तमाम उम्मीदें लगाकर बैठी हैं। उन्हें लगता है
कि बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम 14 साल का सूखा खत्म करेगी,
वनवास खत्म होगा और पाकिस्तान जीतेगा।बाबर आजम के शहर लाहौर की एक कॉलेज स्टूडेंट कहती हैं-
एक्साइटमेंट लेवल तो बहुत हाई है। हम सब साथ बैठकर मैच देखना चाहते हैं।
इंशाअल्लाह, पाकिस्तान जीतेगा और हम उसे सपोर्ट करने के लिए यहां मौजूद हैं।
एक और स्टूडेंट कहती हैं- ये सही है हम वर्ल्ड कप में इंडिया से पांच बार हार चुके हैं,
लेकिन उम्मीद है कि इस बार हालात जुदा होंगे।