bollywood
सिंगर पलक ने म्यूजिक कंपोजर मिथुन से की शादी
फोटोज शेयर कर लिखा- आज हम दो सदैव के लिए एक हुए

पॉपुलर सिंगर पलक मुच्छल और म्यूजिक कंपोजर मिथुन शादी के बंधन में बंध चुके हैं… दोनों की शादी की रस्में 4 नवंबर से शुरू हुई थीं, वहीं 6 नवंबर को दोनों ने सात फेरे लिए… इस वेडिंग में कपल के फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल हुए… शादी की फोटोज पलक और मिधुन ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं… इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘आज हम दो सदैव के लिए एक हुए।’ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की अरेंज मैरिज हुई है… भले ही दोनों ने पहले एक साथ काम किया है, लेकिन वो कभी रिलेशनशिप में नहीं रहे हैं… दोनों की शादी को फैमिली फ्रेंड्स ने सजेस्ट किया था… दरअसल पलक के पेरेंट्स उनकी अरेंज मैरिज कराना चाहते थे…. इस दौरान जब वो मिथुन और उनकी फैमिली से मिले, तो दोनों को रिश्ता बेहद पसंद आया…