बीजेपी के गाने के जवाब में एसपी का नया गाना
बीजेपी के गाने के जवाब में एसपी का नया गाना

बीजेपी के गाने के जवाब में एसपी का नया गाना
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को करहल में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी मौजूद रहे. इसी दौरान मंच से भारतीय जनता पार्टी के ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे ‘ जवाब में ‘जो बेटी जलाए हैं, हम उनको भगाएंगे… जो सांड को लाए हैं, हम उनको हटाएंगे’ की गूंज सुनायी दी.
सपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी ने मंच से सपा सरकार का गुणगान करते हुए एक गीत गाया, सरकार देख लेना, इस बार साइकिल की रफ्तार देख लेना. जो बेटी को जलाए हैं, हम उनको भगाएंगे, जो सांड को लाए हैं, हम उनको हटाएंगे. धर्मेंद्र सोलंकी ने सांड की समस्या को लेकर सीएम योगी पर जमकर तंज कसा. उन्होंने मंच से कहा कि सांड से अगर परेशान हो तो रात भर सांड हांकने से अच्छा है कि सांड के मालिक को हांक दो चला जाए गोरखपुर. न मालिक रहेगा, न सांड आएगा. करहल विधानसभा सीट तीसरे चरण की हॉट सीट बन गई है. इस सीट को जीतने के लिए सपा और बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.