मतदान से पहले नेताओं में जुबानी जंग हुई तेज ,सभी बुलडोजर को मरम्मत के लिए बोला है: योगी
मतदान से पहले नेताओं में जुबानी जंग हुई तेज ,सभी बुलडोजर को मरम्मत के लिए बोला है: योगी

मतदान से पहले नेताओं में जुबानी जंग हुई तेज ,सभी बुलडोजर को मरम्मत के लिए बोला है: योगी
उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ में एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान CM योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कैराना, रामपुर और मऊ में उनके प्रत्याशी कौन हैं? सपा बैक डोर से उन्हीं माफियाओं को टिकट दे रही है और प्रदेश को दंगा, आतंक और भय की ओर ले जाना चाहती है. आप परेशान न हो प्रदेश में BJP की सरकार ही आ रही है। मैंने प्रदेश के सभी बुलडोजर को मरम्मत के लिए बोला है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि ये वही उत्तर प्रदेश है जहां बड़े-बड़े माफिया को सत्ता का संरक्षण मिल रहा था।
लखनऊ में DGP आवास के पास एक माफिया ने अवैथ रूप से 5 बड़ी हवेलियां बनाईं थी. मुझे बताया गया कि यह हवेलियां एक माफिया की हैं। हमने बुलडोजर के इस्तेमाल से वह हवेलियां ढहाई. उन्होंने कहा कि 2017 के पहले भय दंगा और अपराध ये पहचान थी उत्तर प्रदेश की. डीजीपी के कार्यालय के सामने माफिया कोठी बनाते थे. हम आए और ऐसे लोगों काले कारनामों पर बुल्डोज़र चलाते हैं सीएम योगी ने कहा कि ये चुनाव 80-20 का है 80 भाजपा का है बाक़ी की बीस में बटे हैं. पश्चिम यूपी में ऐसा भय था की बेटियाँ स्कूल नहीं जा पाती थी सूर्यास्त के बाद घर से नहीं निकलती थी पलायन होता है.