
मैं दुनिया का सबसे भला आतंकी हूं – अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन पर लग रहे आरोपों को लेकर प्रतिक्रिया दी है…संगीन आरोपों को लेकर विपक्षी नेताओं ने केजरीवाल पर निशाना साधा था. इस मामले को लेकर केजरीवाल ने मीडिया के साथ बात करते हुए अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा, ‘वे मुझे आतंकवादी बताते हैं, मैं दुनिया का सबसे भला आतंकी हूं, जो अस्पताल बनाता है.”PM की ओर से उन पर साधे गए निशाने पर केजरीवाल ने कहा, ‘सब इकट्ठे हो गए हैं.
मोदी, राहुल, प्रियंका. यह कह रहे हैं केजरीवाल पिछले 10 साल से देश के दो टुकड़े करने का प्लान बना रहे है जिनमे से एक का प्रधानमंत्री बन जाएगा. ये तो कॉमेडी है. 3 साल से कांग्रेस की सरकार और 7 साल से मोदी की सरकार क्या कर रही थी. ये हास्यास्पद है. मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी हो जऊंगा. जो स्कूल बनवाता है, अस्पताल बनवाता है.100 साल पहले भगत सिंह को आतंकवादी बोला गया था. मैं भगत सिंह का चेला हूं. आज मुझे आतंकवादी बोला जा रहा है.