bollywoodentertainment
आलिया भट्ट की नानी हुई 93वें साल की जिंदादिली देखकर हो जाएंगे फैन
आलिया भट्ट की नानी हुई 93वें साल की जिंदादिली देखकर हो जाएंगे फैन

आलिया भट्ट की नानी हुई 93वें साल की जिंदादिली देखकर हो जाएंगे फैन
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिंग रहती हैं। अब उन्होंने अपनी मां के 93वें बर्थडे सेलिब्रेशन की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो बेहद खुश दिख रही हैं और बर्थडे एंजॉय कर रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया भट्ट की नानी बेड पर लेट हुए कुछ बोल रही हैं और पीछे से सोनी राजदान उन्हें चीयर्स कर रही हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने लिखा, मेरी अनोखी मां कल अपने 93वें बर्थडे पर, जन्मदिन मुबारक हो मां कुछ नहीं रोकता ये महिला करती है।आलिया की मां द्वारा शेयर इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और कमेंट कर गर्ट्रूड होल्जर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रही हैं।