पत्नी की सुंदरता बनी पति के लिए जी का जंजाल, जानिए कारण
पत्नी की सुंदरता बनी पति के लिए जी का जंजाल, जानिए कारण

पत्नी की सुंदरता बनी पति के लिए जी का जंजाल, जानिए कारण
मध्यप्रदेश एक बहुत ही अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक पति के लिए उसकी पत्नी की सुंदरता जी का जंजाल बन गई हैं दरअसल युवक ने पुलिस से अपनी पत्नी का साथ पाने के लिए गुहार लगाई है. युवक कहना है कि साहब, मेरी पत्नी सुंदर है,वो मेरे साथ नहीं रहना चाहती और ससुराल वाले मारते हैं. यहां एक युवक ने पुलिस से अपनी पत्नी को वापस घर लाने की गुहार लगाई है. युवक का कहना है कि उसकी पत्नी काफी सुंदर है और शादी के बाद जब वो मायके गई तो अब लौट कर आने को तैयार नहीं है. क्योंकि मैं उसकी तरह सुंदर नहीं हूं. इतना ही नहीं युवक ने ये भी बताया कि जब वो अपनी पत्नी को विदा कराने ससुराल गया तो वहां कुछ लोगों ने कमरे में बंद कर उसकी पिटाई कर दी.
बांदा निवासी नंदू पाल की शादी छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र के गांव नगरौली में रहने वाली रीनापाल के साथ पिछले साल 30 अप्रैल को हुई थी. नंदू का कहना है कि मेरी पत्नी देखने मे बेहद सुंदर, स्मार्ट और पढ़ी-लिखी है.वो खुद पत्नी की तरह सुंदर और स्मार्ट नहीं है. यही वजह है कि शादी के बाद रीना सिर्फ तीन दिन तक पति के पास रही.इसके बाद वो अपने मायके चली गई और अब ससुराल लौटने को राजी नहीं है. वहीं जब नंदू पत्नी को लेने के लिए ससुराल गया तो वहां ससुराल के लोगों ने कमरे में बंद करके उसकी पिटाई कर दी. परेशान नंदू पाल इसके बाद छतरपुर के एसपी ऑफिस पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई. पत्नी को वापस घर लाने साथ युवक ने ससुराल के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की.