lakhimapur

लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर भड़के केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी, अजय मिश्र टेनी ने मीडिया को कहा चोर

लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर भड़के केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी, अजय मिश्र टेनी ने मीडिया को कहा चोर

एक मिनट रुकिए, ये किसी गली के बाहर हो रही
बहस का वीडियो नहीं है, पड़ोसियों के बीच
हो रही मारपीट का नहीं और
शराब के ठेके पर हो रही अभद्रता का नहीं…।
लखीमपुर खीरी के एक अस्पताल के बाहर ब्राह्मण शिरोमणि और
प्रात: स्मरणीय मंत्री अजय मिश्र टेनी मीडिया को चोर बता रहे हैं,
कह रहे हैं क्या अभी मुकदमे में चार्जशीट हो गई है।
मंत्री जी एक पत्रकार को मारने के लिए ऐसे कूद पड़े हैं,
मानो मोहल्ले की नाली के झगड़े में कोई दबंग विरोधियों पर लट्ठमारी झाड़ रहा हो।
लेकिन इस खबर की शुरुआत में हम अजय मिश्र टेनी साहब को ये बात बता देना चाहते हैं,
नए नवेले मंत्रियों से लोकतंत्र का वो चौथा स्तंभ डरने वाला नहीं है
जिसपर आम आदमी की आवाज बनने की जिम्मेदारी है।
मंत्री टेनी वही हैं जो कुछ वक्त पहले कहते थे मेरा इतिहास जान लेना,
जो कुछ वक्त कहते थे कि अगर बेटे पर अपराध साबित हो गया तो इस्तीफा दे दूंगा,
कुछ वक्त पहले कहते थे तिकुनिया में नहीं लखीमपुर खीरी में नहीं रह पाओगे।
अब बीजेपी तो कहती ही है, जो कहा है वो करके दिखाएंगे…
तो देखिए मंत्री जी कहां पत्रकारों को रहने दे रहे,
सवाल पूछने पर मारने चढ़ जा रहे, कह रहे कैमरा बंद कर बे…
लेकिन मंत्री टेनी दिल्ली की रायसीना पर बैठे अपने मालिकों के सामने ये भाषा नहीं बोल पाते हैं।
सरकार की साख पर बट्टा लगा रहे टेनी को दिल्ली बुलाया गया है।
वर्तमान से पूर्व हो जाने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। हो सकता है कुछ घंटे,
दिन या हफ्ते में पद चला जाए…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close