Ambedkar NagarBaghpatBareillyentertainmentEtahEtawahFaizabadFarrukhabaFatehpurINTERNATIONALSonbhadraअम्बेडकरलाइव टीवीविदेश

दुनिया को चिनफिंग ने दी धमकी कहा- चीन को धमकाने वालों के सिर कर दिए जाएंगे कलम

दुनिया को चिनफिंग ने दी धमकी कहा- चीन को धमकाने वालों के सिर कर दिए जाएंगे कलम

दुनिया को चिनफिंग ने दी धमकी कहा- चीन को धमकाने वालों के सिर कर दिए जाएंगे कलम

कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ऑफ चाइना के शताब्‍दी समारोह के मौके पर दिए गए राष्ट्रपति शी
जिनपिंग ने देशवासियों को चीन की तरक्‍की के लिए जहां शुभकामनाएं दी हैं।
वहीं, विरोधियों के सिर काट देने की बात कही है।

उनका ये भाषण लाइव प्रसारित किया गया है। थ्‍येनआनमन चौक पर चीन के
लड़ाकू जहाजों के फ्लाइंग पास से शुरू हुए इस समारोह में उन्‍होंने कहा
कि वो चीन की सैन्‍य ताकत को बढ़ाने और ताइवान, हांगकांग और
मकाऊ को वापस अपने साथ मिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उन्‍होंने कहा कि हमें अपनी सेना के आधुनिकीकरण को आगे बढ़ाना होगा। आपको बता दें कि चिनफिंग सेना पर नियंत्रण वाली सेंट्रल मिलिट्री कमीशन के भी प्रमुख हैं। उन्‍होंने कहा कि कोई भी देश ये समझने की गलती न करे कि चीन कमजोर है और वो अपनी सीमाओं की रक्षा नहीं कर सकता है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close