Specialराजस्थान

दुल्हन को लेने ऊँट पर सवार होकर पहुंचा दूल्हा

दुल्हन को लेने ऊँट पर सवार होकर पहुंचा दूल्हा

दुल्हन को लेने ऊँट पर सवार होकर पहुंचा दूल्हा

अब तक आपने दूल्हों को घोड़ी, कार या फिर हेलीकॉप्टर पर सवार होते हुए देखा होगा, लेकिन राजस्थान में एक दूल्हा ऊंट पर सवार होकर शादी करने पहुंचा। 21 ऊंटों पर सवार दूल्हा और बाराती सात किमी का सफर दो घंटे में तय कर दुल्हन के घर पहुंचे। बाड़मेर में यह नजारा देख हर कोई दंग रह गया। राजस्थान के बाड़मेर जिले के दानजी की होदी में रहने वाले दलसिंह के बेटे मलेश राजपुरोहित की शादी महाबार निवासी नारायण सिंह की बेटी सीता कंवर से बीते शुक्रवार हुई।

आपको बता दें कि उनके इस सपने को पूरा करने के लिए दूल्हे के पिता ने ऊंटों से बारात निकालने का फैसला किया। दूल्हे के पिता दलसिंह ने बताया कि बारात निकालने के लिए उन्होंने बाड़मेर से 180 किमी दूर जैसलमेर के सम से खास 21 ऊंट मंगवाए थे।  शुक्रवार को बारात दान जी की होदी से शुरू होकर महाबार गांव पहुंची। दोनों के बीच की करीब सात किमी की दूरी को ऊंटों से दो घंटे में तय किया गया। दूल्हे के पिता दलसिंह ने आगे कहा कि बारात को देखकर लोग आश्चर्य में पड़ रहे थे। उन्होंने कहा कि बेटे के दादा का सपना पूरा करने के साथ-साथ बरसों पुरानी राजस्थान की परंपरा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से इस तरह बारात निकाली थी।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close