
आगरा में 09 विधानसभा सीटों के भाग्य का फैसला कल आना है
जिनकी मतगड़ना अलग अलग स्थानों पर की जाएगी ।
आगरा की मंडी समिति पर 05 विधानसभा , आगरा एत्मादपुर, आगरा दक्षिण, आगरा ग्रामीण, आगरा उत्तर, आगरा छावनी , की होगी मतगड़ना,
वंही आगरा की फतेहाबाद , बाह, खेरागढ़, फतेहपुर सीकरी की गिनती स्थानीय क्षेत्रीय मंडी समिति में की जाएगी ।।
प्रशासन ने मतगड़ना को लेकर पूरी की तैयारी, सुरक्षा के किये पुख्ता इंतजाम,
वंही सपा ने एवीएम सुरक्षा की निगरानी के लिए तैनात किए निजी कर्मचारी,
अन्य राजनीतिक दलों ने कार्यकर्ताओं को भी निगरानी में लगाया, भाजपा को पुलिस पर भरोसा
सात चरण के विधानसभा चुनाव होने के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है। ऐसे में अभी ईवीएम जिले में अलग-अलग मंडी समितियों में रखी हैं।
इसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी सपा प्रत्याशियों को स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी करने के लिए कहा है। ऐसे में सभी दलों ने द्वारा मतगणना स्थल पर निगरानी बढ़ा दी गई है। अन्य दलों ने अपने कार्यकर्ताओं को तीन शिफ्ट में तैनात करके पल-पल नजर रखी जा रही है।