CrimeGhazipurkanpur

बीजेपी प्रत्याशी की पत्नी के काफिले पर हुआ हमला ग्रामीणों ने पत्थरबाज़ी करते हुए तोड़े गाड़ियों के शीशे

बीजेपी प्रत्याशी की पत्नी के काफिले पर हुआ हमला ग्रामीणों ने पत्थरबाज़ी करते हुए तोड़े गाड़ियों के शीशे

बीजेपी प्रत्याशी की पत्नी के काफिले पर हुआ हमला ग्रामीणों ने पत्थरबाज़ी करते हुए तोड़े गाड़ियों के शीशे

यूपी विधानसभा के रिजल्ट से पहले चुनाव ज्यादा आक्रामक होता जा रहा है. ऐसा ही मामला अयोध्या में भाजपा-सपा समर्थकों में भिड़तं और बवाल के बाद गाजीपुर में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. गाजीपुर के सैदपुर से भाजपा प्रत्याशी सुभाष पासी के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहीं उनकी पत्नी रीना पासी के काफिले को गांव में घुसने से रोक दिया गया. पत्थरबाजी करते हुए गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए. रानी पासी के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह भी मौजूद थीं. सादात थानाक्षेत्र के इकरा-कुड़वां गांव में लोगों ने भाजपा और सुभाष पासी के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की. भाजपा नेताओं ने विरोध किया तो ग्रामीणों ने जिपं अध्यक्ष सपना सिंह और विधायक की पत्नी रीना पासी से भी दुर्व्यवहार किया.

इसी बीच इकरा कुड़वा गांव के पास जुटे चार दर्जन युवकों ने गाली गलौज शुरू कर दिया. वाहनों पर पथराव की कोशिश की. सबसे पीछे चल रहे पूर्व जिला उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह पप्पू की टीयूवी कार का पिछला शीशा लाठी मारकर तोड़ दिया. सादात थाने पहुंचे पूर्व जिला उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह पप्पू ने तहरीर देकर इकरा कुड़वा निवासी छह नामजद और पच्चीस अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. रिपोर्ट दर्ज कर जांच के साथ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. खानपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सैदपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा-निषाद पार्टी के प्रत्याशी सुभाष पासी के पोस्टर फाड़ने के आरोपियों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस की ओर से अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close