राजनीति में हुई बॉलीवुड क़्वीन की एंट्री एक्ट्रेस कंगना रनौत ने की योगी को जिताने की अपील
राजनीति में हुई बॉलीवुड क़्वीन की एंट्री एक्ट्रेस कंगना रनौत ने की योगी को जिताने की अपील

राजनीति में हुई बॉलीवुड क़्वीन की एंट्री एक्ट्रेस कंगना रनौत ने की योगी को जिताने की अपील
इन दिनों उत्तर प्रदेश में चले रहे चुनावों को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत का नाम भी शुमार हो गया है। उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार को अपना समर्थन दिया और राज्य में अपने प्रशंसकों और फैंस से अपने अधिकार यानी कि मतदान करने की अपील की है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए वीडियो में कंगना ने कहा, ‘नमस्ते दोस्तों, हम सब जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में चुनाव चल रहे हैं। इस चुनावी कुरुक्षेत्र में हमारा एकमात्र हथियार है वोट। याद रखें कि हमें अपनी चहेती योगी सरकार को फिर से वापस लाना है, इसलिए भर-भर के वोट दें। कंगना ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘विजय का ये कीर्तिमान टूटे ना, एक भी वोट छूटे ना। जय श्री राम।’
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी तस्वीरों और फिल्मों से ज्यादा अपने बेबाक बयानों के चलते चर्चा में रहती हैं। वो अक्सर कुछ-न-कुछ ऐसा कह देती हैं। जिसके चलते चर्चा में आ जाती हैं। जिस पर उन्हें लोगों की तरफ से सराहना के साथ-साथ ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। साथ ही कई बार उन पर भारतीय जनता पार्टी के सपोर्ट करने के भी आरोप लगते रहे हैं। जिस पर इससे पहले तो कंगना ने खुलकर बात नहीं की। लेकिन इस बीच उनकी ये वीडियो सामने आई है। जिसमें वो साफतौर से बीजेपी को सपोर्ट करती दिख रही हैं। उनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है। साथ ही लोग जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं। जहां कई लोगों ने कमेंट बॉक्स में ‘जय श्री राम’ लिखा है।