
बेगूसराय में घर से उठा ले गए दबंग युवक को उल्टा लटका बेहोश होने तक पीटा
मामला बेगूसराय के भगवानपुर थाना इलाके का है। बताया जाता है कि चंदन कुमार के पड़ोसी प्रदीप साहनी दबंग हैं। दोनों परिवारों में जमीन को लेकर विवाद है। प्रदीप सहनी अपने समर्थकों के साथ मिलकर चंदन को घर से उठा लिया। इस दौरान चंदन के भाइयों के साथ भी मारपीट की गई।अस्पताल में भर्ती चंदन कुमार के भाई रामप्रीत माहतो ने बताया कि काफी पहले से जमीन विवाद चल रहा है। आरोपी प्रदीप साहनी का घर भी पड़ोस में ही है। बुधवार को वह अपने साथियों के साथ आकर घर में घुस गया।
इसके बाद तीनों भाई को पीटा। फिर एक भाई चंदन को साथ में लेता गया। उसे अपने घर के पास ले जाकर बेरहमी से पीटा। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वहीं, वीडियो फुटेज सामने आने के बाद भगवानपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी, लेकिन एक पक्ष की ओर से युवक को बांधकर भी पीटा गया है।