
औरैया पैगूपुर गांव में तीन चोरों ने मिलकर चोरी को अंजाम दिया
औरैया पुलिस की रात्रि गस्त की खुली पोल।
बदमाशो ने तीन घरो में मारपीट कर की लूट।
लूट का विरोध करने पर गृह स्वामी को किया मरणासन्न।
अपने बाबा को बचाने गये नाती को भी बदमाशों ने पीटा।
सूचना के तकरीबन डेढ़ घण्टे बाद पहुचने का पुलिस पर लगा आरोप।
घायलों को पुलिस ने इलाज हेतु इटावा भेजा।
घायलों की हालत गम्भीर बताई जा रही है।
घटना स्थल पर एक संदिग्ध मोटरसाइकिल ,व तमंचा मिला।