
मटीयरिया में गड्ढे में डूबने से युवक की मौत
यूपी के महराजगंज कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्रामसभा मटियरिया में सोमवार को
सुबह एक युवक की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। साथ गए दोस्त
भी बचाने के प्रयास में डूब गया। जिसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मटीयरिया के मंझरिया टोला निवासी
19 वर्षीय बबलू यादव सोमवार को सुबह लगभग साढ़े सात बजे अपने दोस्त
दुर्गेश यादव के साथ अपने खेत में गया था। इसी दौरान रास्ते में चकरोड के बगल में एक गड्ढे में फिसलने के चलते बबलू गड्ढे में गिर गया। दुर्गेश ने जब उसे बचाने का प्रयास किया तो वह भी गड्ढे में गिर गया। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों को बाहर निकाला गया। लेकिन बबलू की मौत हो चुकी थी। दुर्गेश को घुघली में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।
वही मृतक के चाचा का कहना है की अपने खेत देखने गए थे वही गड्ढे में पैर फिसलने से गिर गए जिससे उनकी मौत हो गयी