Indore

शादीशुदा इंजीनियर युवती ने होटल में किया सुसाइड भाई से वीडियो कॉल पर युवती ने नस काटी, फिर लगाई फांसी

शादीशुदा इंजीनियर युवती ने होटल में किया सुसाइड भाई से वीडियो कॉल पर युवती ने नस काटी, फिर लगाई फांसी

शादीशुदा इंजीनियर युवती ने होटल में किया सुसाइड भाई से वीडियो कॉल पर युवती ने नस काटी, फिर लगाई फांसी

इंदौर के भंवरकुआ इलाके की एक होटल में युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुसाइड से पहले उसने अपने भाई को वीडियो कॉल किया था। भाई के सामने ही हाथ की नस काटी और इसके बाद फांसी लगा ली। युवती की शादी 4 महीने पहले ही हुई थी। भंवरकुआ थाने के TI संतोष दूधी के मुताबिक युवती शनिवार रात अग्रसेन चौराहे पर स्थित वाइन शॉप के ऊपर बनी होटल वेनिस ब्लू में रूकी थी। कमरे में काफी खून भी फैला हुआ था। युवती की पहचान मोनिका यादव (25) निवासी जगजीवन राम नगर के रूप में हुई है। वह शनिवार सुबह अपने घर से कुछ देर में वापस आने का कहकर निकली थी।  बताया जा रहा है कि उसने आत्महत्या से पहले अपने भाई नमन को 3 बजे कॉल किया था। उसी के सामने हाथ की नस काटी और फंदे पर झूल गई।

TI संतोष दूधी के मुताबिक मोनिका ने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। चार माह पहले ही उसकी शादी हुई थी। मोनिका का पति धीरज यादव निजी स्कूल में सिक्युरिटी इंचार्ज है। पुलिस के मुताबिक अभी परिवार से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को यह जानकारी भी मिली है कि होटल में मोनिका के लिये किसी अन्य व्यक्ति ने कमरा बुक कराया था। उसने अपनी आईडी भी यहां दी थी। पुलिस अब उस व्यक्ति की तलाश कर रही है। परिवार के लोगो के भी पुलिस ने इस मामले में बयान लिये है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close