
बीच चौराहे गुंडों का तांडव,नदारत रही पुलिस
थाने से महज कुछ दूरी पर बीच चौराहे दो पक्षो
में जमकर हुई मारपीट,जमकर चले लात घूँसे।
गुंडों ने पूरे चौराहे में घूम-घूम कर काफी देर मचाया तांडव।
घटना के बाद गुंडे हुए मौके से फरार।
घटना से काफी देर बाधित रहा ट्रैफिक।
घटना के बाद पहुंची पुलिस ने बेगुनाह
दुकानों में काम कर रहे लड़कों को उठाया।
गोविंदनगर थानाक्षेत्र के नंदलाल चौराहे का मामला।