दिल्ली के सीएम बने शोले फिल्म के गब्बर माँ कहती हैं सो जा वरना केजरीवाल आ जाएगा- केजरीवाल
दिल्ली के सीएम बने शोले फिल्म के गब्बर माँ कहती हैं सो जा वरना केजरीवाल आ जाएगा- केजरीवाल

दिल्ली के सीएम बने शोले फिल्म के गब्बर माँ कहती हैं सो जा वरना केजरीवाल आ जाएगा- केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को लखनऊ में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने खुद को आतंकवादी कहने के आरोपों पर कहा, एक वो आतंकवादी होता है जो जनता को डराता है, एक वो आतंकवादी है जो भ्रष्टाचारियों को डराता है. केजरीवाल एक आतंकवादी है जो भ्रष्टाचारियों को डराता है. ‘शोले’ फिल्म का एक डायलॉग है- जब बच्चा भ्रष्टाचार करता है तो मां कहती है, बेटा सो जा, नहीं तो केजरीवाल आ जाएगा.
वहीँ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मशहूर कवि कुमार विश्वास पर निशाना साधते हुए कहा, भारतीय जनता पार्टी ने सारी एजेंसियों के छापे पड़वाए, लेकिन उनको कुछ नहीं मिला. मेरे पूछने पर उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में कोई कवि है, जिसने बताया कि केजरीवाल आतंकवादी है. वह बताएंगे कि कौन आतंकवादी है. इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान ‘मैं हैरान हूं कि आतंकवादियों ने साइकिल को पसंद किया’ पर हमला बोलते हुए कहा, जिसको मर्जी बीजेपी वाले आतंकवादी बोल देते हैं. पहले किसानो को आतंकवादी बोला, दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, अगर यूपी में त्रिशंकु विधानसभा हुई तो बीजेपी को बाहर रखने के लिए हम सरकार में जाकर अपनी सारी गारंटी पूरी करा देंगे तो सीटों की चिंता मत करना, AAP को बढ़-चढ़कर वोट देना.