23 फरवरी को चौथे चरण के लिए होंगे मतदान 9 जिलों की 60 विधानसभा सीटों पर होगी वोटिंग
23 फरवरी को चौथे चरण के लिए होंगे मतदान 9 जिलों की 60 विधानसभा सीटों पर होगी वोटिंग

23 फरवरी को चौथे चरण के लिए होंगे मतदान 9 जिलों की 60 विधानसभा सीटों पर होगी वोटिंग
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए सोमवार को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है। 23 फरवरी को यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए वोटिंग डाली जाएगी। गन्ने की मिठास, किसानों का गुस्सा, धुव्रीकरण की लहर और यादवलैंड से होते हुए यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीन चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है और चौथे चरण की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार सोमवार शाम थम गया है तो हमेशा सुर्खियों में रहने वाले उन्नाव, फतेहपुर, बांदा में भी वोट पड़ेंगे।
देश की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस की मुखिया की संसदीय सीट रायबरेली की सभी विधानसभा सीटों की वोटिंग सबके आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। तो यूपी का सत्ता केंद्र राजधानी लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों की वोटिंग ने सबकी सांस रोक रखी है। चौथे चरण के लिए 9 जिलों की 59 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होना है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि चौथे चरण के लिए 21 फरवरी को शाम 6 बजे के बाद से जनप्रतिनिधियों द्वारा किए जा रहे प्रचार प्रसार पर रोक लगा दी है। मतदान को लेकर सुरक्षा तैयारियों को लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है।