बीजेपी समर्थकों से प्रियंका की हो गई मुलाकात कांग्रेस महासचिव ने कर दी फूलों की बारिश
बीजेपी समर्थकों से प्रियंका की हो गई मुलाकात कांग्रेस महासचिव ने कर दी फूलों की बारिश

बीजेपी समर्थकों से प्रियंका की हो गई मुलाकात कांग्रेस महासचिव ने कर दी फूलों की बारिश
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 में नेताओं के बीच जमकर वार-पलटवार हो रहा है. विपक्ष जहां योगी सरकार को घेर रहा है तो बीजेपी की ओर से भी पलटवार को कोई मौका नहीं छोड़ा जा रहा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा हरदोई के माधौगंज में जनसभा को संबोधित करके लौट रही थीं. इसी बीच मल्लावां चौक पर बीजेपी समर्थकों ने उन्हें घेर लिया. प्रियंका गांधी ने भाजपा समर्थकों से हाथ मिलाया और उनका अभिवादन स्वीकार कर लिया. बीजेपी समर्थकों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए. प्रियंका गांधी ने मुस्कुराते हुए तमाम भाजपा समर्थकों का अभिवादन किया और उन पर फूल भी बरसाया.
माधौगंज में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रियंका गांधी एक जनसभा में शामिल होने आई थी. इसी दौरान मल्लावां में सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा होनी थी. सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा समाप्त होने के बाद भाजपा समर्थकों की भीड़ लौट रही थी. वहीं, मल्लावां चौराहे पर बीजेपी समर्थक ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाते हुए जा रहे थे. अचानक प्रियंका गांधी का काफिला वहां पहुंच गया. मल्लावां चौराहे पर प्रियंका गांधी ने भाजपा समर्थकों को देखा तो अपनी गाड़ी के शीशे से बाहर निकल कर छत पर चढ़ीं. उन्होंने भाजपा समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया और हाथ मिलाए. उन्होंने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन करके समर्थकों पर फूल बरसाए. इसके बाद प्रियंका गांधी वाड्रा आगे निकल गईं.