POCSO एक्ट के तहत महेश मांजरेकर के खिलाफ मामला दर्ज
POCSO एक्ट के तहत महेश मांजरेकर के खिलाफ मामला दर्ज

POCSO एक्ट के तहत महेश मांजरेकर के खिलाफ मामला दर्ज
हिंदी और मराठी सिनेमा के दिग्गज निर्देशक-एक्टर महेश मांजरेकर बड़े कानूनी विवाद में फंस गये हैं। मराठी फिल्म के कुछ आपत्तिजनक दृश्यों में बच्चों का इस्तेमाल किये जाने पर महेश के खिलाफ मुंबई की कोर्ट में POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया है।खबर के अनुसर, महेश मांजरेकर के खिलाफ सेक्शन 292, 34, पोक्सो एक्ट के सेक्शन 14 और आईटी एक्ट के सेक्शन 67 और 67बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें, महेश मांजरेकर निर्देशित मराठी फिल्म नाय वरण भाट लोंचा कोन नाय कोंचा 4 जनवरी को रिलीज हुई थी।
एक शिकायत क्षत्रिय मराठा सेवा संस्था की ओर से बांद्रा मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में भारतीय दंड संहिता की धारा 292, 295 और 34 के तहत दर्ज करवायी गयी थी। शिकायतकर्ता वकील डीवी सरोज ने दावा किया था कि फिल्म के कंटेंट से समाज में वैमनस्य फैल सकता है।