
दबंगों के आगे नतमस्तक हुई पुलिस दबंगों ने जबरन किया मकान में कब्जा
कहते हैं कि पुलिस जनता की सेवक और उनकी रक्षक होती है…और पुलिस भी दिन-रात बिना अपने और अपने परिवार के बारे में सोचे जनता की सेवा में लगी रहती है…लेकिन कभी कभार पुलिसवालों के कुछ ऐसे कारनामे सामने आ जाते हैं जिससे जनता का पुलिस वालों और समस्त प्रशासन के ऊपर से भरोसा उठ जाता है…और कुछ पुलिसकर्मियों की वजह से पूरे पुलिस प्रशासन का नाम बदनाम होता है…ठीक ऐसा ही एक मामला एक बार फिर से सामने आया है…आपको बता दें कि जहां इस समय विधानसभा चुनावों की सरगर्मियां तेज हैं…तो वहीं दूसरी ओर दबंगों के हौसले भी बुलंद हैं…
जिसके चलते उत्तर प्रदेश के कानपुर नगरी में कुछ दबंगों ने रातों-रात एक बुज़ुर्ग महिला को उसके घर से बाहर निकाल दिया…अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसे में अपनी मदद के लिए महिला को पुलिस के पास जाना चाहिए तो हम आपको बता दें कि ये सब कुछ होता रहा पुलिस के सामने… दबंग लगातार बुजुर्ग महिला के घर पर कब्जा करते रहे और पुलिस मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रही…अब ऐसे मैं यहां कई सारे सवाल खड़े होते हैं