BulandshahrCrime
पेपर देने गई छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप
पेपर देने गई छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप
पेपर देने गई छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप
नगर के मोहल्ला अहानग्रान निवसी छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, पीड़िता ने आप बीती परिजनों कों बताई, स्कूल पेपर देने जाते समय हुई घटना, स्कूल में पेपर देने से रह गई छात्रा वंचित ।
पीड़ित छात्रा ने पुलिस कों दीं अपनी तहरीर में आप बीती बताते हुये कहा की आज ज़ब वह सुबह नगर के अनुपलाल बंसल इंटर कालेज के लिये पेपर देने जा रहीं थीं तो रास्ते में रोककर उसके साथ मारपीट की,
छात्रा ने बताया की इससे पूर्व भी कई बार उसके छेड़खानी की घटना कों अंजाम दिया हें।वंही अनुपलाल बंसल बालिका इंटर कालेज की प्रधानचार्य अर्चना गौतम ने भी पुलिस कों छात्रा के साथ हुई घटना की सूचना दीं।