झारखण्ड

स्वास्थ्य मंत्री ने इंस्पेक्टर को सरेआम दी धमकी आधे घण्टे में सस्पेंड करवा दूंगा- बन्ना गुप्ता

स्वास्थ्य मंत्री ने इंस्पेक्टर को सरेआम दी धमकी आधे घण्टे में सस्पेंड करवा दूंगा- बन्ना गुप्ता

स्वास्थ्य मंत्री ने इंस्पेक्टर को सरेआम दी धमकी आधे घण्टे में सस्पेंड करवा दूंगा- बन्ना गुप्ता

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता इन दिनों सबसे अधिक चर्चा में हैं…आपको बता दें कि बीते दिन गिरिडीह में कॉग्रेस चिंतन शिविर में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन पर बड़ा आरोप लगा था… अब एक बार फिर स्वास्थ्य मंत्री चर्चा में आ गये हैं…दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री का फोन पर इंस्पेक्टर को आधे घण्टे में सस्पेंड करवा देने की धमकी देने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है…

बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता गिरिडीह चिंतन शिविर की समाप्ति के बाद धनबाद पहुचे थे। जहा धनबाद कॉग्रेस पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ द्वारा स्वागत किया गया था। स्वास्थ्य मंत्री से मिलने दर्जनों कार्यकर्ता पहुचे थे। धनबाद परिसदन में वे कॉग्रेस कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर समस्याओं को सुन रहे थे।

इसी दौरान गोविंदपुर थाना क्षेत्र के एक कार्यकर्ता द्वारा मंत्री को बताया गया कि एक मारपीट मामले में गोविंदपुर इंस्पेक्टर उनकी बात नही सुन रहे है। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने गोविंदपुर इंस्पेक्टर को फ़ोन कर जमकर उनकी क्लास ली। फोन पर बन्ना गुप्ता ने गोविंदपुर इंस्पेक्टर को आधे घण्टे में सस्पेंड करवा देने की धमकी दे डाली…मंत्री ने इंस्पेक्टर से कहा कि कॉग्रेस कार्यकर्ताओ की जायज बातों को सुने नही तो मुश्किल कर देंगे। आधा घण्टे में सस्पेंड करवा देंगे। ऐसे दूर स्थान पट तबादला करवा देंगे जहाँ सोच नही सकते।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close