
सिर्फ गुल्लू ही नहीं, हमारे बाबा मुख्यमंत्री का एक और प्रिय जानवर है सांड- अखिलेश यादव
गोरखपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन को अखिलेश यादव ने संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि,’ मुझे लगता है कि इस बार इन्हें छठें चरण में बहुत सारी चीजें याद आ जाएंगी। वैसे तो गोरखपुर के लोग काफी अच्छे हैं। बहुत सीधे हैं। इतना सम्मान और प्रेम मुझे कहीं और नहीं मिलता, जितना यहां मिलता है। लेकिन बाबा कहते हैं कि गर्मी निकाल देंगे। मुझे तो लगता है कि यहां का नौजवान, यहां का गरीब मजदूर इनकी भाप निकाल देगा ‘
बाबा ने जो गोरखधंधा चला रखा था, इस बार गोरखपुर के लोग ही उनके गोरखधंधे को बंद करने का काम करेंगे ……… ..इसलिए हम अपने बाबा मुख्यमंत्री से कहना चाहते हैं कि जब आप 11 मार्च को गोरखपुर वापस आओ तो अपने गुल्लू के लिए बिस्किट जरूर लेते आना …. हमने तो नहीं देखा गुल्लू…आपने देखा क्या गुल्लू …. सुना हूं यह भी बाबा मुख्यमंत्री का एक प्रिय जानवर है …. सिर्फ गुल्लू ही नहीं, हमारे बाबा मुख्यमंत्री का एक और प्रिय जानवर है सांड ….उन्होंने कहा कि वैसे बाबा लोगों को झूठ नहीं बोलना चाहिए और अगर बाबा योगी है तो उन्हें और झूठ नहीं बोलना चाहिए।