CrimeMadhya Pradesh

दबंगो ने आरटीआई कार्यकर्ता को पिटाई के बाद पेशाब पीने को किया मजबूर

दबंगो ने आरटीआई कार्यकर्ता को पिटाई के बाद पेशाब पीने को किया मजबूर

दबंगो ने आरटीआई कार्यकर्ता को पिटाई के बाद पेशाब पीने को किया मजबूर

मध्य प्रदेश में दलित आरटीआई कार्यकर्ता की पिटाई किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित दलित कार्यकर्ता की हालत गंभीर बनी हुई है. ग्वालियर जिले के पनिहार थाना इलाके के बरई गांव में दलित आरटीआई एक्टिविस्ट शशिकांत जाटव को पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की जानकारी आरटीआई के तहत मांगना महंगा पड़ गया. इस बात से नाराज सरपंच पति और पंचायत सचिव ने आरटीआई एक्टिविस्ट शशिकांत जाटव को कमरे में बंद कर जमकर पीटा. आरोप यह भी है कि आरटीआई एक्टिविस्ट शशिकांत को आरोपियों ने जूते में भरकर पेशाब भी पिला दिया.

इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हुए हैं.पीड़ित का एम्स में इलाज जारी है. परिजनों का कहना है कि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामले में दलित संगठन और बहुजन समाज पार्टी लामबंद हो गए हैं. लिहाजा बीएसपी ने घटना के विरोध में एसपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया था और एसएसपी अमित सांघी को आरोपियों के विरुद्ध धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किए जाने के साथ ही उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाने और उनकी शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की थी .जो इस मामले में एसपी का कहना है कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ अन्य धाराओं में भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close