
73 साल की उम्र में सांसद ने लगाए ठुमके किरोड़ीलाल ने लोकगीतों पर लगाए ठुमके
राजस्थान की सियासत में धरना-प्रदर्शन के जरिए अपनी अलग से पहचाने बनाने वाले भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीणा अलग रूप में नजए आए। भाजपा सासंद किरोड़ीलाल ने स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा पर बने तंज भरे गीतों पर जमकर ठुमके लगाए। सवाईमाधोपुर जिले के दौरे के दौरान शादी समारोह में भाग लिया और महिलाओं के साथ लोकगीतों पर जमकर ठुमके लगाए। किरोड़ीलाल ने विभिन्न गांवों मे शादी समारोह और निजी कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान किरोड़ीलाल ने लोक गीतों पर महिलाओं संग जमकर ठुमके लगाए। सांसद ने अजनोटी, दुब्बी बनास व सवाईमाधोपुर में विवाह कार्यक्रमों में शिरकत की।
सांसद किरोड़ीलाल मीणा शादी समारोह में पार्टी कार्यकर्ताओं और पारिवारिक मित्रों के आग्रह पर खुद को रोक नहीं पाए। किरोड़ीलाल ने विवाह समारोह में जमकर थिरके। सांसद को नाचते देख आस-पास के मौजूद लोग भी खुद को रोक नहीं पाए। लोगों ने भी जमकर ठुमके लगाए। सांसद किरोड़ीलाल ने ‘बोल है नारंगी सी बोल है टोडाभीम को पाणी’ और स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा पर तंज भरे लोक गीतों पर जमकर ठुमके लगाएं। भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीणा और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा का पूर्वी राजस्थान में खासा असर है। दोनों नेताओं के बीच चुनावी फाइट भी हो चुकी है। किरोड़ी लाल मीणा ने 2013 के विधानसभा चुनाव में परसादी लाल मीणा को बेहद नजदीकी मुकाबले में 491 वोटों से हरा दिया था।