Rajsthan

शिवरात्रि के मौके पर आसाराम का नया कारनामा केंद्रीय कारागृह में आसाराम सत्संग करता दिखाई दिया

शिवरात्रि के मौके पर आसाराम का नया कारनामा केंद्रीय कारागृह में आसाराम सत्संग करता दिखाई दिया

शिवरात्रि के मौके पर आसाराम का नया कारनामा केंद्रीय कारागृह में आसाराम सत्संग करता दिखाई दिया

नाबालिक के साथ यौन शोषण के आरोप में अपने प्राकृतिक जीवन रहने तक आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा आसाराम महाशिवरात्रि के पर्व पर केंद्रीय कारागृह में आयोजित कार्यक्रम में बरसों बाद पूरी तरह से स्वस्थ और अपने पुराने चिर परिचित अंदाज में नजर आया । जिस तरह आसाराम अपने सत्संग और प्रवचन के दौरान गाए जाने वाले भजनों पर नजर आता था ऐसा ही महाशिवरात्रि के कार्यक्रम में नजर आया । आसाराम ने बार-बार नाचने की भी कोशिश की और उत्साह से भरा नजर आया।

जिसमे आसाराम खड़े खड़े भजन पर झूम रहा है। कारागृह के रंगमंच से कार्यक्रम का सीधा सजीव प्रसारण बंदियों की सभी बैरक्स में वार्ड में किया गया। कार्यक्रम में बंदियों ने प्रस्तुति देकर महादेव शिव शंकर भोलेनाथ के भजनों का गुणगान किया गया। बंदियों ने हर्षित होकर महादेव के भजनों पर नृत्य किया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक राजपाल सिंह ने महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए अच्छा एवं अनुकरणीय कार्य करने के लिए बंदियों को प्रेरित किया गया।भजन संध्या के अंत में शिवरात्रि पर्व पर शिव शंकर महादेव की आरती की गई।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close