गोरखपुर का ये गैंगस्टर डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला से भी बड़ा अपराधी हो गया है ढाई लाख का इनाम घोषित
गोरखपुर का ये गैंगस्टर डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला से भी बड़ा अपराधी हो गया है ढाई लाख का इनाम घोषित

गोरखपुर:गोरखपुर का ये गैंगस्टर डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला से भी बड़ा अपराधी हो गया है ढाई लाख का इनाम घोषित। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के झंगहा में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या में वांछित आरोपी व गैंगस्टर राघवेंद्र यादव पर यूपी के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हितेश चंद्र अवस्थी ने ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। इनाम के हिसाब से राघवेंद्र गोरखपुर जोन का सबसे बड़ा बदमाश बन गया है। इससे ज्यादा इनाम 90 की दशक में अपराध से दहशत फैलाने वाले माफिया श्रीप्रकाश शुक्ला पर भी नहीं था।
राघवेंद्र 10 अप्रैल 2018 को रिटायर दारोगा जयहिंद यादव और उनके बेटे की गोली मारकर हत्या करने के आरोपों से घिरने के बाद से ही भागा है। एडीजी जोन अखिल कुमार के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, झंगहा के शातिर वांछित बदमाश राघवेंद्र यादव जोन का अब तक का एकमात्र अपराधी है जिसकी गिरफ्तारी के लिए ढाई लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की गई है।