
खाला ने हैवानियत की साड़ी हदें पार करते हुए मासूम को जलाया
मुंबई के मलाड इलाके से सामने आया जहां एक 10 साल की बच्ची पर उसकी सगी काला का कहर इस कदर टूटा की बच्ची की
मासूमियत ही छिन गई दरअसल बच्ची की खाला ने अपनी सगी भांजी के ऊपर जुल्म और सितम की सारी हदें पार करते हुए उसके
ऊपर खौलता हुआ पानी डाल दिया बच्ची की उम्र 10 वर्ष है और उसकी खाला की उम्र 26 वर्षीय बताई जा रही है खाला के डर
से जली हुई बच्ची भाग गई और उसने स्थानीय लोगों को अपने ऊपर हुए जुल्म की इंतहा के बारे में बताया जिसे सुनकर स्थानीय लोगों
ने बच्ची और उसकी खाला को पुलिस के हवाले कर दिया और बच्ची का इलाज कराया फिलहाल पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में
इलाज के लिए भर्ती कराया है और उसकी खाला के ऊपर कार्यवाही की जा रही है।