
चाँद सी बेटी को मिला चाँद सा नायाब तोहफ़ा बेटी के लिए माँ-बाप ने चाँद पर खरीदी ज़मीन
दरअसल ये पूरा मामला मधुबनी के झंझारपुर का है…जहाँ एक डॉक्टर दंपति ने अपनी बेटी के जन्म को यादगार बनाने और बेटियों के प्रति समाज को सकारात्मक संदेश देने के मकसद से अपनी बेटी को उसके 10वें जन्मदिन पर एक नायाब तोहफा दिया
बता दें कि झंझारपुर के आरएस बाजार इलाके में रहने वाले डॉक्टर सुरविन्दु झा और डॉक्टर सुधा झा ने अपनी बेटी आस्था भारद्वाज के नाम से चांद पर 1 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री कराई है. झंझारपुर में एक निजी नर्सिंग होम में कार्यरत डॉक्टर सुरविन्दु झा का कहना है कि आस्था भारद्वाज उनके खानदान की पहली बेटी हैं….सुरविन्दु झा कहते हैं कि-बेटियां किसी भी खानदान का मान और सम्मान होती हैं, लेकिन उनके खानदान में करीब 7 पीढ़ियों से बेटियों की किलकारी और हंसी नहीं गूंजी थी,ऐसे में आस्था के जन्म के बाद से पूरा परिवार काफी खुश है, और इस खुशी को खास बनाने के लिए उन्होंने अपनी बेटी के लिए चांद पर जमीन खरीदकर उसे गिफ्ट किया है