BulandshahrCrime
बुलंदशहर: यूक्रेन से भारत लौटे एक और छात्र नितिन शर्मा ने सुनाई आपबीती
बुलंदशहर: यूक्रेन से भारत लौटे एक और छात्र नितिन शर्मा ने सुनाई आपबीती
बुलंदशहर: यूक्रेन से भारत लौटे एक और छात्र नितिन शर्मा ने सुनाई आपबीती
मैं 24 तारीख़ के बाद आज तक रात में सो नहीं पाया- नितिन शर्मा।
भारत सरकार का शुक्रिया लेकिन यूक्रेन के हाई रिस्की शहरों में फंसे भारतीयों को सरकार तुंरत वापस लाये- नितिन
मैं सरकार का शुक्रगुज़ार हूँ कि उन्होंने ऑपरेशन गंगा के तहत मुझे निकलवाया- नितिन
युद्ध के बीच अहम भूमिका अदा कर रहा है भारतीय दूतावास- नितिन
भारत लौटने के बाद मुझे मेरे जैसे बाकी छात्रों की चिंता हो रही है- नितिन
ऑपरेशन गंगा के तहत आज भारत लाया गया है नितिन।
नितिन शर्मा के माता पिता ने भारत सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
मां अपने बेटे की दास्तान सुनकर हुई भावुक
बुलंदशहर के शिकारपुर नगर का मोहल्ला मूर्ति विहार का निवासी है MBBS का छात्र नितिन शर्मा।