विदेश
यूक्रेन में फंसे देवरिया के 31 छात्र में से 14 पहुचे घर अनुष्का सिंह ने सुनाई आप बीती
यूक्रेन में फंसे देवरिया के 31 छात्र में से 14 पहुचे घर अनुष्का सिंह ने सुनाई आप बीती

यूक्रेन में फंसे देवरिया के 31 छात्र में से 14 पहुचे घर अनुष्का सिंह ने सुनाई आप बीती
जनपद के 31 छात्र यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे तभी रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ गया जिसमें कई देशों के छात्र युद्ध के बीच फास गए । अनुष्का सिंह एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा है जो देवरिया सिंधी मिल जमुना सदन की रहने वाली है ।
अनुष्का सिंह ने बताया कि देवरिया जनपद के 31 छात्र रूस- यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन में फंसे थे।जिनमें से ऑपरेशन गंगा के तहत 14 छात्र देवरिया अपने घर पहुच चुके है। अनुष्का सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। बताया जा रहा है अभी कुछ छात्र आज एयरपोर्ट पर आ गए है,आज शाम या कल सुबह तक देवरिया अपने घर आ जाएंगे।शेष छात्रों को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दो से तीन दिनों में सकुशल भारत वापसी हो जायेगी।