
आखिर कब खत्म होगी दहेज़लोभी मानसिकता दहेज़ की डिमांड पूरी न होने पर शादी से किया इंकार
दहेजलोभी दूल्हे का यह वीडियो बिहार का बताया जा रहा है, जो की अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है….जिसे देख कर लोग तरह तरह की बातें कर रहे है….वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर बैठे हुए हैं और एक शख्स, जो कि वीडियो बना रहा है, वह दूल्हे से पूछता है कि शादी नहीं करने का क्या कारण है? इसके जवाब में दूल्हा कहता है कि उसकी डिमांड अभी तक पूरी नहीं की गई है, न तो उसे कैश मिला है और न ही कोई अन्य सामान ही मिला है. वह दावा करता है कि लड़की पक्ष द्वारा एक चेन भी देने के लिए कहा गया था, वह भी नहीं मिला है, ऐसे में वह किस आधार पर शादी करेगा? वीडियो बना रहे शख्स द्वारा पूछने पर दूल्हा बताता है कि वह सरकारी नौकरी करता है, जबकि उसके पिता एक शिक्षक हैं. अब आप सोच सकते हैं कि ऐसे पढ़े-लिखे लोग ही जब दहेज प्रथा को बढ़ावा दे रहे हैं तो आखिर यह प्रथा कैसे खत्म होगी?