द कश्मीर फाइल्स को प्रमोट करने से कपिल शर्मा ने किया मना
द कश्मीर फाइल्स को प्रमोट करने से कपिल शर्मा ने किया मना

द कश्मीर फाइल्स को प्रमोट करने से कपिल शर्मा ने किया मना
कपिल शर्मा का विवादों से गहरा नाता रहा है। एक बार सोशल साइट पर ट्रेंड कर रहे हैं। इसबार वह फिल्म कश्मीर फाइल्स के चलते ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल एक फैन ने फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री से कहा कि कश्मीर फाइल्स को कपिल शर्मा शो में प्रमोशन की जरूरत है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, विवेक सर आपकी फिल्म को कपिल शर्मा शो में प्रमोट करने की जरूरत है। कपिल भाई आपने सबका सहयोग किया है। प्लीज आप इस फिल्म को प्रमोट करिए।
इसके जवाब में विवेक ने लिखा, मुझे यह नहीं तय कर सकता कि कपिल शर्मा शो में किसे बुलाया जाना चाहिए। यह उनका और शो के प्रोड्यूसर्स का फैसला है। जहां तक बॉलीवुड की बात है तो एक बार मिस्टर बच्चन ने कहा था वो राजा हैं हम रंक।दूसरे यूजर ने लिखा, कपिल शर्मा बहुत अच्छा लगेगा इस फिल्म का प्रोमो आपके शो में देखकर। इसके जवाब में विवेक ने कहा, उन्होंने हमें बुलाने से मना कर दिया है।