baliya

ग्रामसभा पनिचा के प्रधान प्रतिनिधि हुए मीडिया से रूबरू कहां जनता ने जो भरोसा जताया है रखूंगा उसका ख्याल

ग्रामसभा पनिचा के प्रधान प्रतिनिधि हुए मीडिया से रूबरू कहां जनता ने जो भरोसा जताया है रखूंगा उसका ख्याल

बलिया:ग्रामसभा पनिचा के प्रधान प्रतिनिधि हुए मीडिया से रूबरू कहां जनता ने जो भरोसा जताया है रखूंगा उसका ख्याल।हमारा गांव विकास करें और आगे बढ़े इसी सोच के साथ मैं चुनाव में आया ताकि मैं लोगों के सपनों को साकार कर सकूं उक्त बातें विकासखंड मनियर ग्राम सभा पनिचा नवनिर्वाचित प्रधान प्रतिनिधि राजेश वर्मा ने मीडिया से खास बातचीत में कही उन्होंने कहा कि मेरा मुख्य उद्देश गांव को समृद्ध बनाना शिक्षा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना है।

महिलाओं को स्वालंबन बनाने के लिए विशेष विशेष कार्य किया जायेगा।गांव के सभी वृद्ध वृद्ध विकलांग को पेंशन का लाभ दिलाना गांव के सभी लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देते हुए राजस्थान शौचालय आवास से लाभ पहुंचाना है। श्री वर्मा ने बताया कि गांव में इसके पूर्व भी मेरे द्वारा अच्छे कार्य को देखते हुए जनता ने मुझे एक बार फिर सेवा का मौका दिया है।उनके विश्वास पर 100% खरा उतरने का कोशिश करूंगा उन्होंने बताया कि गांव में अभी भी पंचायत भवन स्कूल चिकित्सा व्यवस्था पर खास ध्यान देने की जरूरत है ताकि गांव में समुचित व्यवस्था हो सके उन्होंने कहा कि शपथ लेने के साथ ही पहले दिन से ही कार्य दिखने लगेगा।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close