दूल्हा-दुल्हन ने किया अनोखा प्री-वेडिंग शूट अपने हाथों के बल खड़ा हुआ दूल्हा
दूल्हा-दुल्हन ने किया अनोखा प्री-वेडिंग शूट अपने हाथों के बल खड़ा हुआ दूल्हा

दूल्हा-दुल्हन ने किया अनोखा प्री-वेडिंग शूट अपने हाथों के बल खड़ा हुआ दूल्हा
शादी में दूल्हा-दुल्हन के बाद कोई सबसे खास होता है, तो वो होता है फोटोग्राफर। उस दिन फोटोग्राफर के पास इतनी पावर होती है कि वो सबको अपने इशारों पर नचाता है। मतलब ये कि वो क्रिएटिविटी के नाम पर दुल्हा-दूल्हन के साथ रिश्तेदारों से भी हैरतअंगेज पोज निकलवा लेता है। यकीन नहीं होता, तो आप ये वीडियो जरूर देखिए। दरअसल, ये क्लिप ट्विटर यूजर @josephjohn2611 ने शेयर की है। क्लिप के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- प्री-वेडिंग शूट कठिन होता जा रहा है, अच्छा हुआ अपन पहले ही निपट गए।
वो पैरों की जगह अपने हाथों के बल खड़ा नजर आ रहा है। जबकि दुल्हन लगातार अपने पोज बदल रही है। सच में, इतनी देर क्या… पलभर के लिए भी किसी आम इंसान के लिए फोटोशूट के लिए ऐसा पोज देना मुमकिन ही नहीं है। तो वहीँ, इस ‘प्री वेडिंग’ शूट को देखकर कई लोगों ने मजेदार प्रतिक्रिया दी है। प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने पूछा कि दूल्हे की लुंगी क्यों नीचे नहीं आई?