राजनीती

कांग्रेस ने योगी-मोदी को जीत के लिए दी बधाई कांग्रेस ने भाजपा की जीत पर लगवाए पोस्टर

कांग्रेस ने योगी-मोदी को जीत के लिए दी बधाई कांग्रेस ने भाजपा की जीत पर लगवाए पोस्टर

कांग्रेस ने योगी-मोदी को जीत के लिए दी बधाई कांग्रेस ने भाजपा की जीत पर लगवाए पोस्टर

भाजपा का विरोध करने के लिए कांग्रेस नए तरीके अपना रही है। कभी पोस्टर लगाकर तो कभी भाजपा नेताओं के मुखौटे पहनकर। इस बार महंगाई बढ़ने की आशंका को लेकर कांग्रेस ने पोस्टरों से विरोध जताया और जनता को मोदी सरकार की ओर से महंगाई के उपहार की अग्रिम बधाई दी है… इन पर पेट्रोल 125 रुपये, डीजल 120 रुपये और सोयाबीन तेल 200 रुपये होने की बात लिखी है। कांग्रेस ने जो पोस्टर लगाए हैं उन पर पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो लगी हुई है।

अग्रिम शुभकामना देते हुए लिखा है – मोदी सरकार द्वारा 10 मार्च को देशवासियों को कमरतोड़ महंगाई बढ़ाने का उपहार दिया जाएगा, अग्रिम बधाई। पोस्टर में पांच राज्यों में चुनाव हारने का बदला लिखकर, पेट्रोल का भाव 125 रुपये, डीजल 120 रुपये, सोयाबीन का तेल 200 रुपये भी बताया गया है। शहर के कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल और गिरीश जोशी ने कहा कि 5 राज्यों के चुनाव के कारण नवंबर महीने से केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए हैं जबकि क्रूड ऑइल 118 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। केंद्र सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close