दोनों सीटों पर चन्नी आप कैंडिडेट से हारे केजरीवाल बोले- मुझे आतंकवादी कहने वालों को पंजाब ने जवाब दिया
पंजाब अब आप का हो गया है। दिल्ली की सरहद के बाहर आप न सिर्फ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, बल्कि बहुमत के आंकड़े से भी बहुत आगे निकलती नजर आ रही है। हार के बाद सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की खबर है। हालांकि, अभी तक कांग्रेस और सिद्धू ने इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया है।पंजाब में बंपर जीत के बाद केजरीवाल ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। पार्टी वर्कर्स को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘कैप्टन, सिद्धू, चन्नी, मजीठिया सब हार गए।
पहले दिल्ली में इंकलाब हुआ अब पूरे देश में इंकलाब होगा। आपको पता है चन्नी को किसने हराया है। लाभ सिंह उगोके ने। लाभ सिंह मोबाइल रिपेयर करने वाली दुकान में नौकरी करते हैं।केजरीवाल ने कहा- पता है नवजोत सिद्धू को किसने हराया? आम वॉलेंटियर ने मजीठिया और सिद्धू दोनों को हरा दिया।