चुनाव जीतते ही राजा भैया ने मायावती को बताई ‘हैसियत’ अखिलेश पर बोले…कहा तो था न तो बनति है, न बने देब
चुनाव जीतते ही राजा भैया ने मायावती को बताई ‘हैसियत’ अखिलेश पर बोले…कहा तो था न तो बनति है, न बने देब

चुनाव जीतते ही राजा भैया ने मायावती को बताई ‘हैसियत’ अखिलेश पर बोले…कहा तो था न तो बनति है, न बने देब
यूपी की कुंडा विधानसभा सीट से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के नेता रघुराज प्रताप सिंह ने एक बार फिर चुनाव जीत लिया है। अब तक इस सीट से निर्दलीय विधायक रहे राजा भईया ने खुद का चुनाव अपनी ही पार्टी से जीता। उनके साथ उनके समर्थक विधायक विनोद सरोज भी जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। राजा भईया ने अपनी जीत के बाद जनता को मतदान के लिए धन्यवाद दिया है।
इस दौरान उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में बसपा सुप्रीमो मायावती और अखिलेश यादव पर तंज भी किया। राजा भैया ने कहा, “सर्वप्रथम कुंडा और बाबागंज के सभी सम्मानित सभी समर्थकों को और सभी जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं को कोटि-कोटि प्रणाम, आभार और धन्यवाद। ये ऐतिहासिक जीत उन्होंने दिलाई और जनसत्ता दल का परचम पूरे प्रदेश में लहराया। वहीं अखिलेश की समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन पर राजा भैया ने कहा कि हमने बहुत पहले ही कह दिया था कि न तो बनति है, न बने देब।