Crimekanpur

कानपुर: सवेंदनशील क्षेत्रो में पुलिस होगी तैनात, डीएम ने निर्देश किये जारी

कानपुर: सवेंदनशील क्षेत्रो में पुलिस होगी तैनात, डीएम ने निर्देश किये जारी

कानपुर: सवेंदनशील क्षेत्रो में पुलिस होगी तैनात, डीएम ने निर्देश किये जारी

आगामी आने वाले होली के त्यौहार पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कानपुर कलक्ट्रेट में डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया,,,,जिसमे कमिश्नरेट पुलिस व् नगर निगम के अधिकारीयो से होली के त्यौहार को लेकर चर्चा की गई,,,

बैठक के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि जिन जगहों होलिका दहन होना है,,,वंहा पर बिजली के तारो की कुछ समस्या बताई गयी है,,,,इसके साथ ही होलिका दहन के दौरान सड़क ख़राब न हो इसकी व्यवस्थ की जा रही है,,,,उनका कहना था की जो सवेंदनशील  क्षेत्र है वंहा पर पुलिस के जवानो की ड्यूटी लगाई जायेगी,,,,,जंहा पर पानी की व्यवस्था करनी है उसके लिए जल निगम व् नगर निगम के अधिकारियो को निर्देशित किया गया है,,,,

उनका यह भी कहना था दिन थोड़ा उन्माद रहता है,,,इसलिए उसपर सतर्ककता के साथ-साथ मेडिकल विभाग को निर्देशित कर एम्बुलेंस की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया है,

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close