BILLHAUR

बिल्हौर उप जिलाधिकारी ने कस्बे का भ्रमण करते हुए करी दुकानों की चेकिंग

बिल्हौर उप जिलाधिकारी ने कस्बे का भ्रमण करते हुए करी दुकानों की चेकिंग

बिल्हौर उप जिलाधिकारी ने कस्बे का भ्रमण करते हुए करी दुकानों की चेकिंग बिल्हौर उप जिलाधिकारी मीनू राणा ने गुरुवार शाम 5:00 बजे क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार, थानाध्यक्ष संतोष सिंह, कस्बा इंचार्ज रवि दीक्षित एवं आधा सैकड़ा पुलिस बल के संग बिल्हौर कस्बे का होली एवं शबेबरात त्यौहार को लेकर भ्रमण किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी ने बिल्हौर कस्बे के कई होलिका दहन स्थानों का मुआयना करते हुए क्षेत्रीय लोगों से बातचीत की एवं शांति व्यवस्था कायम करने की अपील करी। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने संदिग्ध स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार एवं थानाध्यक्ष संतोष सिंह को दिशा निर्देश दिये। उप जिलाधिकारी का काफिला बिल्हौर के कसौड़ा स्थित होलीका दहन स्थान से शुरू होकर सिंह वाहिनी मंदिर होते हुए बाल्मीकि नगर, चौहट्टा व नगर पालिका मार्केट होते हुए जीटी रोड पहुंचा। वहीं दूसरी ओर दिन के लगभग 3:00 बजे उप जिलाधिकारी ने फूड इंस्पेक्टर करण सिंह के संग छोटी बाजार स्थित होली त्यौहार के मद्दे नजर खाद्य सामग्रियों को बेच रहे हैं दुकानदारों के खाद्य सामग्रियों की जांच भी करी। इस दौरान राम जी किराना स्टोर से चिप्स कचरी के सैंपल जांच हेतु लिए। बिल्हौर नगरपालिका चौराहे पर स्थित मोहित स्वीट हाउस से खोए का सैंपल लिया तथा ककवन रोड स्थित मां वैष्णो स्वीट हाउस से पेड़े का सैंपल लिया।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close