kanpur

फॉर्चून जैसी नामी कंपनी लगा रही उपभोक्ताओं को चूना

फॉर्चून जैसी नामी कंपनी लगा रही उपभोक्ताओं को चूना

कानपुर:फॉर्चून जैसी नामी कंपनी लगा रही उपभोक्ताओं को चूना

एक ओर खाद्य तेल के दाम आसमान छू रहे हैं। दूसरी ओर नामी-गिरामी कंपनियां घटतौली कर उपभोक्ताओं को चूना लगा रही हैं। ऐसा ही एक मामला कानपुर में सामने आया। गुमटी निवासी रूमी अरोड़ा ने फॉर्चून जैसी प्रसिद्ध कंपनी पर ठगी का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि 1 सप्ताह पहले वह फॉर्चून रिफाइंड के आधा दर्जन पैकेट खरीद कर बाजार से लाए थे। 5 पैकेट का उपयोग उन्होंने कर लिया। एक पैकेट बचा था। कम वजन होने का शक होने पर उन्होंने इसकी तौल कराई। पैकेट का वजन 820 ग्राम निकला। जबकि पैकेट के रैपर में 1 लीटर यानी 920 ग्राम रिफाइंड होने का दावा किया गया था। इसकी शिकायत उन्होंने कंपनी के टोल फ्री नंबर पर की। अगले दिन कंपनी के रिप्रेजेंटेटिव उनके पास आए और मामला रफा-दफा करने को कहने लगे।

 

मेरे द्वारा ना मानने पर लखनऊ कार्यालय से कंपनी कर्मचारियों ने संपर्क किया। और मामला शांत करने को प्रलोभन देने‌ तक उतर आये। मैंने साफ कर दिया कि यह मामला सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि लाखों उपभोक्ताओं का है जो आंख मूंदकर कंपनी की बात पर भरोसा कर रहे हैं। आज फिर कंपनी के लखनऊ कार्यालय से अधिकारी और कर्मचारी अपनी तौल मशीन लेकर मेरे घर पहुंचे। उनकी मशीन में भी पैकेट का वजन 820 ग्राम ही निकला है। रूमी अरोड़ा ने कंपनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि फॉर्चून जैसी नामी कंपनियां ग्राहकों के साथ ठगी कर रहे हैं। अब तक कम वजन वाले लाखों पैकेट रिफाइंड व तेल बाजार में बिक चुके होंगे। वह इस मामले को कोर्ट व मीडिया में लेकर जाएंगे ताकि और लोगों के साथ ठगी ना हो सके।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close