
8 साल की बहन से नशे में गलत काम करने का प्रयास गला दबाकर पिता ने बेटे को मार डाला
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक नशेड़ी ने अपनी 8 साल की बहन के साथ गलत काम करने का प्रयास किया. इस हरकत के बाद उसके पिता ने काफी समझाया, लेकिन वह नहीं माना तो गुस्से में आकर पिता ने उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.देवा कोतवाली क्षेत्र निवासी शिवराज का पुत्र शुभम उर्फ विकास यादव की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वॉड के साथ छानबीन की.
एसपी ने भी घटनास्थल का जायजा लेते हुए जांच के लिए दो पुलिस टीमों का गठन किया था. मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर अज्ञात लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया गया था.पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि मृतक के पिता से पूछताछ की गई तो पता चला कि मृतक शुभम नशे का आदी था.नशे की हालत में मृतक ने अपनी 8 वर्षीय बहन के साथ गलत काम करने का प्रयास किया. इससे क्षुब्ध होकर पिता शिवराज ने शुभम का गला दबाकर हत्या कर दी.