kanpur

नकली टीवी बेचने वाला गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे, तीन आरोपी गिरफ्तार

नकली टीवी बेचने वाला गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे, तीन आरोपी गिरफ्तार

नकली टीवी बेचने वाला गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे, तीन आरोपी गिरफ्तार

कानपुर की बजरिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नकली टीवी बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लगभग 20 टीवी बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों के नाम अनस, रफीक और प्रतीक हैं।

पुलिस के मुताबिक आरोपी नकली टीवी में ब्रांडेड कंपनी के स्टीकर लगाकर और उनमें सॉफ्टवेयर अपलोड करके बेचते थे। इनको टीवी दिल्ली व गाजियाबाद मार्केट से मिलते थे। इन लोगों ने एक साल में 70 टीवी बेचे थे। पुलिस ने कानपुर के रहमानी और सागर मार्केट से डुप्लीकेट टीवी को बरामद किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर इस गैंग में और कितने लोग शामिल हैं इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close