Specialराजनीती

मुनव्वर राणा को मिली कम बोलने की नसीहत शायर मंजर भोपाली ने मुनव्वर राणा को दिया न्योता

मुनव्वर राणा को मिली कम बोलने की नसीहत शायर मंजर भोपाली ने मुनव्वर राणा को दिया न्योता

मुनव्वर राणा को मिली कम बोलने की नसीहत शायर मंजर भोपाली ने मुनव्वर राणा को दिया न्योता

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सत्ता में वापसी हो चुकी है. इसी बीच बीजेपी की दोबारा बनती सरकार के बीच मुनव्वर राणा के यूपी छोड़ने वाले बयान पर भी खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, रायबरेली के रहने वाले मुनव्वर राणा ने यूपी चुनाव से पहले एक घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि अगर प्रदेश में भाजपा जीती और योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बनते हैं, तो वह यूपी छोड़कर कोलकाता वापस चले जाएंगे. .

ये आमंत्रण मशहूर शायर मंज़र भोपाली की ओर से आया है. आपको बता दें कि मंजर भोपाली ने तंज कसते हुए कहा कि मुनव्वर राणा भोपाल में मेरे फार्म हाउस पर आकर रहें. इस दौरान उन्होंने मुनव्वर राणा को कम बोलने की सलाह भी दी. मंजर भोपाली ने आगे कहा, “मैं उन्हें पत्र भी लिखूंगा. उनसे मिलकर भी कम बोलने की सलाह दूंगा. शायर जो बोलता है उस पर अमल भी करता है इसलिए मैंने ऐसे सोचा. ज्यादा बोलने से आदमी थक जाता है और ऊल जलूल बोलता है. मुनव्वर राणा शायरी करें सियासत नहीं. ऐसे लोग जब सियासत में आते हैं, तो उनकी जमानत जब्त हो जाती है. इस तरह के बयानों से शोहरत नहीं रुसवाई मिलती है. मंज़र भोपाली ने कहा कला और साहित्य के लोगों को ऐसे बयानों और सियासत से दूर रहना चाहिए.”

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close