Special

बुजुर्ग कपल की प्रॉपर्टी में घुसे रूसी सैनिक बुजुर्ग कपल ने बहादुरी से किया सैनिकों का सामना

बुजुर्ग कपल की प्रॉपर्टी में घुसे रूसी सैनिक बुजुर्ग कपल ने बहादुरी से किया सैनिकों का सामना

बुजुर्ग कपल की प्रॉपर्टी में घुसे रूसी सैनिक बुजुर्ग कपल ने बहादुरी से किया सैनिकों का सामना

कपल के घर में मौजूद सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता कि तीन सशस्त्र रूसी सैनिक घर के अंदर दरवाजा तोड़कर अंदर घुसते हैं. सभी रूसी सैनिक गेट खोलते हैं और अपने हथियारों के साथ आगे बढ़ते हैं. वहीं जब घर के बाहर मौजूद कुत्ता उनपर भौंकना शुरू कर देता है. घटना के वक्त कई आवाजें सुनी जा सकती हैं, उसके बाद तेज गोली चलने की भी आवाज आती है. फिर, वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कपल की प्रॉपर्टी के अंदर तनावपूर्ण मुठभेड़ हुई. नीला स्वेटर व काली पैंट पहने एक बुजुर्ग आदमी और गुलाबी टोपी व नीले कोट में एक महिला बाहर कदम रखती है और सैनिकों का सामना करती है.

दोनों ही मिलकर सैनिकों पर चिल्लाने लगते हैं और फिर बहस करने लगते हैं. रूसी सैनिक उन्हें डराने के लिए एक हवाई फायर भी करता है, लेकिन इससे बुजुर्ग कपल बिल्कुल भी नहीं डरे और रूसी सैनिकों के सामने डटे रहे. एक चौथा रूसी सैनिक आता है और उन्हें वहां से निकलने के लिए कहता है. कपल उन पर चिल्लाना जारी रखते हैं और अंत में वे चले जाते हैं. इस दौरान उनका पालतू कुत्ता भी लगातार भौंकता रहता है और उनके बाहर जाने तक चिल्लाता रहता है. इसके बाद कपल ने जल्दी से अपना गेट बंद कर लिया.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close