
गोल्डन बाबा के नाम से विख्यात मनोज सेंगर संदिग्ध हालात में लापता।
मनोजानंद के नाम से भी पहचाने जाते हैं मनोज सेंगर ( गोल्डन बाबा )
सवा किलो सोना पहनने से चर्चा में रहते हैं मनोजानन्द उर्फ गोल्डन बाबा ।
सुबह सोना पहने हुए मॉर्निंग वॉक पर टहलने निकले थे मनोज सेंगर।
अनहोनी की आशंका के चलते परिजनों ने पुलिस को दी सूचना।
काकादेव स्थित आवास पर पहुंची पुलिस कर रही पड़ताल।
एसीपी समेत काकादेव पुलिस मौके पर जांच में जुटी।