लड़कियों ने बिखेरा जलवा खीरा बेचने वाले की बेटी बनी साइंस टॉपर
लड़कियों ने बिखेरा जलवा खीरा बेचने वाले की बेटी बनी साइंस टॉपर

लड़कियों ने बिखेरा जलवा खीरा बेचने वाले की बेटी बनी साइंस टॉपर बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 78.04 फीसद परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। इस बार के रिजल्ट में लड़कियों का जलवा रहा। साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स, तीनों संकायों में लड़कियां हीं टॉपर बनीं हैं।92.6 फीसद अंकों से साथ आर्ट्स के दो संयुक्त टॉपरों खगडि़या की मधु व सिमुलतला स्कूल (जमुई) के कैलाश में एक लड़की है। कॉमर्स टॉपर सुगंधा को 94.2 फीसद अंक मिले हैं। खास बात यह है कि साइंस टॉपर सोनाली फेरी लगाकर खीरा बेंचने वाले की बेटी है।पास फीसद की बात करें तो यह सर्वाधिक कॉमर्स में 91.48 रहा। जबकि, आर्ट्स में 77.97 तो विज्ञान में 76 फीसद परीक्षार्थी सफल रहे हैं। तीनों संकायों का औसत पास फीसद कुल 78.04 फीसद रहा है। इस साल तीनों संकायों में 13 लाख 50 हजार 233 छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।